शादी की रस्म छोड़ दूल्हा पहुंचा मतदान करने, लोगों ने की सराहना
गोड्डा जिले के महागामा विधानसभा क्षेत्र में एक दूल्हा ने शादी के रस्मों को छोड़कर मतदान करना जरूरी समझा। खिरौंधी गांव में दूल्हा पिंटू यादव ने सुबह शादी के बाद वोट देने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि...
गोड्डा। गोड्डा जिले के महागामा विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दिन लोकतंत्र की एक खूबसूरत तस्वीर आई जब शादी के रस्म को छोड़कर दूल्हा मतदान करने पहुंच गए । बता दे की खिरौंधी गांव में सुबह शादी के रस्म को छोड़कर दूल्हा मतदान करने के लिए पहुंच गया । उनकी शादी हुई और सुबह दुल्हन को घर लाने के बाद कुछ और रस्म पूरे करने थे , लेकिन उससे पहले उसने मतदान करना जरूरी समझा। उन्होंने कहा कि मतदान करना सबसे महत्वपूर्ण काम है और रस्म तो होते रहेंगे पर मतदान पहले कर देना है क्योंकि बेहतर राज्य और समाज बनाना है । दूल्हे का यह कदम न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि यह दर्शाता है कि एक जागरूक नागरिक अपने व्यक्तिगत क्षणों से ऊपर उठकर देश और समाज के प्रति अपने दायित्व को प्राथमिकता दे सकता है और यह संदेश दिया है कि लोकतंत्र में हर एक वोट का कितना ज़्यादा महत्व है और यह एक ऐसी जिम्मेदारी है जिसे नज़र अंदाज नहीं किया जाना चाहिए। वहीं दूल्हा पिंटू यादव ने बताया कि 19 तारीख को उसकी शादी थी और 20 तारीख को वह सुबह-सुबह शादी कर लौटा था जब वह वोट देने के लिए घर में अपना वोटर आईडी कार्ड ढूंढने लगा तो उनकी नई नवेली पत्नी भी पूछने लगी कि वह कहां जा रहे हैं लेकिन वह रस्मों को छोड़ कर पहले वोट देने के लिए अपने बूथ नंबर 82 पहुंच कर अपना मतदान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।