Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsBloody Clash Over Land Dispute Injures Five Family Members in Mahagama

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई खूनी झड़प

महागामा के फिरोजपुर गांव में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच झड़प हो गई, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया, जहां तीन की हालत गंभीर है। आरोप है कि एक पक्ष ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाThu, 6 March 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई खूनी झड़प

महागामा। महागामा थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी झड़प हो गई, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में अब्दुल करीम, उम्र तकरीबन 50 वर्ष, उनकी पत्नी नसीमा खातून,उम्र तकरीबन 45 वर्ष, बेटी सहारा खातून, उम्र तकरीबन 18 वर्ष, जुलशन खातून, उम्र तकरीबन 18 वर्ष और मोहम्मद मकबूल,उम्र तकरीबन 60 वर्ष शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस (108) के जरिए महागामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां से तीन लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें गोड्डा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।घायल अब्दुल करीम का कहना है कि उनके पास जमीन के वैध कागजात हैं और वे अपने पूर्वजों द्वारा बताई गई जमीन पर ही रह रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जब वे सड़क किनारे खड़े थे,तभी अचानक कादिल, फिरोज, अबरा, कयूम, अमीन और तोहिद ने अपने बेटों के साथ मिलकर लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। इतना ही नहीं, हमलावर उनके घर में घुसकर परिवार के सदस्यों को भी बुरी तरह पीटने लगे।उन्होंने बताया कि इससे पहले भी जमीन को लेकर विवाद हो चुका है। जब उन्होंने वहां धान की बुआई की थी, तब दूसरे पक्ष ने विरोध जताया था। कुछ दिन पहले जब उन्होंने देखा कि उनकी जमीन पर सरसों की खेती कर दी गई है, तो उन्होंने आपत्ति जताई थी, जिसके बाद प्रशासन ने विवादित जमीन पर धारा 144 लागू कर दी थी। बावजूद इसके, आरोपियों द्वारा लगातार धमकियां दी जा रही थीं।वहीं, दूसरे पक्ष के लोगों ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि विवादित जमीन उनकी पुश्तैनी संपत्ति है और अब्दुल करीम जबरन कब्जा करना चाहते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें