Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsBishanpur to Sahpur Road in Bad Condition Residents Demand Repairs

जर्जर सड़क से राहगीरों को आवागमन में हो रही परेशानी

बसंतराय प्रखंड के बिशनपुर मोड़ से साहपुर गांव जाने वाली मुख्य सड़क जर्जर हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर गड्ढे और गिट्टी के कारण उन्हें आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। किसान...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाFri, 28 Feb 2025 12:08 AM
share Share
Follow Us on
जर्जर सड़क से राहगीरों को आवागमन में हो रही परेशानी

बसंतराय। बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर मोड़ से साहपुर गांव तक जाने वाली मुख्य सड़क जर्जर हालत हो गया है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया की इस जर्जर सड़क पर गुजरने वाले राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां की बड़ी आबादी को बसंतराय प्रखंड मुख्यालय पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और गिट्टी निकली हुई है। जिससे साइकिल व बाइक सवार व्यक्तियों को काफी कठिनाइयां होती है। लोगों को प्रत्येक दिन प्रखंड मुख्यालय तथा बाजार आने जाने के लिए इसी सड़क से आना जाना पड़ता है। कई किसान सब्जियां लेकर बाजार इसी रास्ते से आते-जाते हैं। इसके अलावा इस सड़क पर पैदल चलने वालों को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। सड़क की हालत बद से बदतर होती जा रही है। बिशनपुर मोड़ से शाहपुर गांव तक ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सड़क दुरुस्त करवाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें