Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsBeautification of Kargil Chowk in Godda Begins with 24 Lakh Investment

गोड्डा के कारगिल चौक का 24 लाख से होगा कायाकल्प

गोड्डा के कारगिल चौक का सौंदर्यीकरण कार्य 24 लाख की लागत से शुरू हो गया है। इसमें झारखंड की संस्कृति को दर्शाने वाली खूबसूरत कलाकृतियाँ बनाई जाएंगी। कार्य में शांतिनिकेतन के कारीगर शामिल हैं और इसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाWed, 15 Jan 2025 02:15 AM
share Share
Follow Us on

गोड्डा। जिला मुख्यालय स्थित कारगिल चौक का इन दोनों सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो गया है। यह कार्य जिला मद से अनुमानित 24 लाख की लागत से होने वाला है। इसके अंतर्गत चौक पर स्थित स्तंभ पर खूबसूरत कलाकृतियों को उकेरा जाएगा। इन कलाकृतियों में टेराकोटा, पत्थर और चित्रकारी का काम होगा। जिसमें झारखंड की सभ्यता, संस्कृति की झलक देखी जाएगी। काम के शुरुआती चरण में ही इस स्तंभ की खूबसूरती दिखने लगी है। काम करने के लिए बंगाल बोलपुर के शांतिनिकेतन से कारीगर आए हैं और काम करने के लिए कलाकृतियों के लिए पत्थर, ईट वह अन्य सामग्री साहिबगंज के अलावा अन्य राज्यों से भी मंगवाई जा रही है। यह कार्य नगर परिषद का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसके अलावा भी कई और सौंदर्यीकरण के कार्य लाइनअप है जो कि जल्द ही होने वाले हैं। कारगिल चौक गोड्डा का हृदय स्थली होने के साथ कई यादों को संजोए हुए हैं। गोड्डा में हर छोटे बड़े कार्यक्रम, आयोजन की शुरुआत और अंत कारगिल चौक पर होता है। किसी भी रास्ते से गोड्डा में प्रवेश करने पर पहले कारगिल चौक पर ही लोगों की नजर पड़ती है। इससे पहले कारगिल चौक का सौंदर्यीकरण कारगिल विजय 1999 के बाद कारगिल में शहीद हुए जवानों की याद में किया गया था। अब एक नए सिरे से सौंदर्यीकरण का कार्य हो रहा है और इस कार्य में झारखंड की संस्कृति के साथ देश के लिए बलिदान हुए शहीदों की झलक और कारगिल युद्ध में शहीद हुए शहीदों की झलक भी दिखेगी। संभवत आज इस कार्य के अलावा कई और कार्य का उद्घाटन श्रम मंत्री गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव और गोड्डा उपयुक्त के द्वारा किया जाएगा।

कारगिल चौक स्तंभ के सौंदर्यीकरण का कार्य लगभग 24 लाख की लागत से किया जा रहा है। इसमें झारखंड की संस्कृति के अलावा, कलाकृति की झलक भी देखने की मिलेगी। इस माह में या कार्य पूर्ण हो जाएगा।

रोहित गुप्ता, सिटी मैनेजर, नप गोड्डा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें