बाबू गेनू सैद का बलिदान दिवस मनाया गया
महागामा में गुरुवार को स्वदेशी जागरण मंच के कार्यालय में बाबू गेनू सैद का बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि से हुआ। राजेश कुमार उपाध्याय ने कहा कि बाबू गेनू पहले शहीद...
महागामा। गुरुवार को महागामा स्थित स्वदेशी जागरण मंच के कार्यालय में बाबू गेनू सैद का बलिदान दिवस मनाया गया साथ ही संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलन कर एवं बाबू गेनू सैद को पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय परिषद् सदस्य राजेश कुमार उपाध्याय, प्रांत पूर्णकालिक(झारखंड) हिमांशु शेखर, जिला विचार मंडल प्रमुख- मोनू दूबे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(गोड्डा) के जिला शारीरिक प्रमुख- शुभेन्दु शेखर,खंड कार्यावाह- ऋतिक जयसवाल, सह् खंड प्रमुख- रमेन्द्र भारती, सेवा भारती के जिला सचिव- सचिदानंद सिंह,संस्कार भारती के हेमकांत पंडित, पतंजलि के सतीश झा,निर्मल केशरी और भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष अशोक यादव, अशोक झा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।इस जयंती के पावन अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य राजेश कुमार उपाध्याय ने कहा कि बाबू गेनू स्वदेशी के लिए बलिदान होने वाले पहले शहिद थे, जिन्होंने मां भारती के रक्षा के लिए देश की स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेते हुए विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर स्वदेशी भक्ति भाव का जागरण का बोध पूरे भारत को कराया। इस कार्यक्रम की समाप्ति पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह ऋतिक कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं को स्वदेशी शपथ ग्रहण कारवाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।