भाजपा जिला अध्यक्ष पर हमला, प्राथमिकी दर्ज
बीती रात भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा पर अमौर गांव में जानलेवा हमला हुआ। उन्होंने आठ नामजद और 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। हमलावरों ने उन्हें गाड़ी से खींचकर...
मेहरमा, एक संवाददाता: बीती रात भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा के ऊपर बलबड्डा थाना क्षेत्र के अमौर गांव में हुए जानलेवा हमले की बाबत आठ नामजद एवं 15 - 20 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दिए आवेदन में श्री मिश्र ने कहा है कि 19 नवंबर की देर रात जब वह बलबड्डा से लौट रहे थे कि ग्राम अमौर में निरंजन कुमार सिन्हा को उनके घर के बाहर खड़ा देख कर गाड़ी रोक दी।परंतु पहले से घात लगाए बैठे अन्य लोगों ने श्री सिन्हा एवं उनके पुत्र शिवम सिन्हा के इशारे पर उन्हें गाड़ी से खींच कर उन पर हमला कर दिया। जिसमें उन्हें गहरी चोट लगी है। उनके साथ बेदर्दी से मारपीट की गई, एवं उनके चार पहिया वाहन का शीशा भी तोड़ दिया गया। हमला करने वालों में निरंजन सिन्हा के अलावा धनंजय कुमार सिन्हा, शिवम दास, गणेश राम, सिंटू यादव, कुंदन कुमार, शंकर राम, रजनीश आनंद एवं अन्य 15 - 20 अज्ञात के नाम शामिल हैं। जिनके विरुद्ध मामला दर्ज करने की मांग की गई है। ज्ञात हो कि हमले के बाद श्री मिश्र अपने गांव कसबा आए तथा पुनः अपने कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बलबड्डा थाना पहुंचे। घटना की सूचना पाकर अन्य कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए तथा प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करने लगे। भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार भी अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच गए। और अंत तो गत्वा देर रात प्राथमिकी दर्ज करवाई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।