हनवारा थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर में चला प्रशासन का बुलडोजर
महागामा के नरोतमपुर गांव में गुरुवार को प्रशासन ने सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। अंचलाधिकारी खगेन महतो के नेतृत्व में बुलडोजर से दो घरों को तोड़ दिया गया। अतिक्रमणकारियों को...
महागामा। गुरुवार को महागामा अंचल के नरोतमपुर गांव में प्रशासन ने सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे के खिलाफ अतिक्रमण अभियान चलाया। जिस अतिक्रमण अभियान में रास्ते कब्जा के बाद घरों को तोड़ा गया। महागामा अंचलाधिकारी खगेन महतो के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में बुलडोजर की मदद से दो घरों को तोड़ दिया गया। इस मौके पर थाना प्रभारी राजन कुमार,प्रतिनियुक्ति दण्डाधिकारी के साथ पुलिस बल मौजूद थे। ज्ञात हो कि हनवारा थाना क्षेत्र के नरोतमपुर गांव में रीना देवी पति स्वर्गीय रवींद्र सिंह एवं गुलटन यादव पिता स्वर्गीय नंदकिशोर सिंह ने सरकारी जमीन पर घर बनाया था।रास्ते को अतिक्रमित कर मकान बनाने के बाद शिकायत की गई थी। अनुमंडल एवं अंचल कार्यालय में आवेदन देने के बाद विभाग की ओर से अतिक्रमण हटाने का कार्यवाही की गई। अंचलाधिकारी खगेन महतो ने बताया कि दोनों ने रास्ते को अतिक्रमित कर मकान बनाया था। जिसके बाद अतिक्रमणवाद संख्या 4/23,23 के तहत कार्यवाही की गई है। अतिक्रमणकारी को अंचल कार्यालय से नोटिस भेजा गया था। अंचल अमीन द्वारा जमीन का मापी करा कर समय निर्धारित कर सरकारी जमीन को खाली करने के लिए भी निर्देश दिए गए थे। अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए बिहार-झारखंड लोक अतिक्रमण अधिनियम 1956 के तहत समय भी निर्धारित किया गया था। अंचल प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देश का पालन नहीं करने के बाद सरकारी स्तर पर अतिक्रमण हटा लिया गया।हलांकि बीते वर्ष भी इसी जगह अतिक्रमण किया गया था लेकिन फिर से अतिक्रमणकारी ने रास्ते को अवरुद्ध कर लिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।