आंगनबाड़ी सेविकाओं ने घर-घर जाकर बांटी मतदान पर्ची
महागामा में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आंगनबाड़ी सेविकाएँ घर-घर जाकर मतदान पर्ची वितरित कर रही हैं। यह सरकारी पहल मतदाताओं को मतदान के महत्व और प्रक्रिया के बारे में जागरूक करती है। इससे मतदान...
महागामा। सोमवार को आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए महागामा प्रखंड क्षेत्र में आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा घर घर जाकर मतदान पर्ची बांटा जा रहा है।जिससे कि मतदाता को मतदान देने में कोई असुविधा ना हो।वही आंगनबाड़ी सेविका द्वारा घर-घर मतदान पर्ची बांटना आमतौर पर एक सरकारी पहल होती है, जिसमें वे मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक करती हैं और उन्हें मतदान के दिन के बारे में सूचित करती हैं। यह पर्ची आम तौर पर निर्वाचन आयोग की ओर से जारी की जाती है, जिसमें मतदान केंद्र का नाम, मतदान का समय और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी जाती है। आंगनबाड़ी सेविका का यह कार्य चुनाव प्रक्रिया को सुगम और पारदर्शी बनाने में मदद करता है, साथ ही स्थानीय समुदाय को मतदान के लिए प्रेरित करता है।इस तरह की पहल से नागरिकों को सही समय पर सूचना मिलती है, और इससे मतदान प्रतिशत बढ़ाने में मदद मिलती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।