Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsAdani Project Development Issues Raised in Godda Village Meeting

प्रभावित क्षेत्रों में सुविधा देने की मांग

गोड्डा के सोनडीहा गांव में एक बैठक हुई, जिसमें अडानी प्रभावित कल्याण समिति के सदस्यों ने गांव के विकास में हो रही समस्याओं पर चर्चा की। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य, शिक्षा, पेय जल, रोजगार और बिजली की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाSun, 12 Jan 2025 01:49 AM
share Share
Follow Us on

गोड्डा। सोनडीहा गांव के काली मंदिर प्रांगण में अडानी प्रभावित कल्याण समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में सोनडीहा के आम रैयतों की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक का मुख्य विषय यह था कि हम सभी ग्रामीणों ने मिलकर जिस हिसाब से गोड्डा जिला के विकास हेतु अडानी पवार प्रोजेक्ट लगाने में पुरजोर मदद किया है उस तरह से विकास नही हो पा रही है। गांवों में निवास करने वाले लोगों को अच्छी स्वास्थ की सुविधा, शिक्षा की सुविधा, शुद्ध पेय जल की व्यवस्था, नौकरी और रोजगार देने के साथ निःशुल्क बिजली देना था लेकिन वह नही मिल पा रही है। बैठक में अडानी प्रभावित कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रेम नन्दन कुमार, सचिव तेजनारायण साह, सदस्य शेखर मंडल, सोनू झा, नारायण मंडल, श्रीधर साह, इंदु भूषण यादव, हेमंत यादव, रंजीत पाठक, कौशल किशोर साह, जुगनू साह, अश्वनी कुमार, शंभू यादव, बिमल चन्द्र साह, बीरबल यादव, सुभाष दास, सुनील पूर्वे ने सुविधा देने की मांग की है। अन्यथा आंदोलन करने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें