डीएसपी रोड पर बाइक सवार से चाभी और पैसे छीने, तीन हिरासत में
गुमला में डीएसपी रोड पर एक युवक से बाइक की चाभी और पैसे छीनने का मामला सामने आया है। युवक ने तुरंत सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।...

गुमला। जिला मुख्यालय स्थित डीएसपी रोड पर बाइक सवार युवक से चाभी और पैसे छीने जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने घटना के तुरंत बाद सदर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, रामनवमी का जुलूस देखने के लिए गांव से आए एक युवक की बाइक डीएसपी रोड के पास खड़ी थी। इसी दौरान कुछ अज्ञात युवकों ने उससे पूछताछ करते हुए बाइक की चाभी,पर्स और अन्य सामान छीन लिया। घटना के बाद युवक ने सदर थाना पहुंचकर इसकी जानकारी दी। पुलिस फिलहाल तीन संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।