Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsYouth Protest for Fair Recruitment in Gumla Demands Revocation of Merit List

चौकीदार बहाली की मेधा सूची रद कर नये सिरे जारी करने की मांग

अभ्यर्थियों ने दो दिनी धरना-प्रदर्शन किया शुरू अभ्यर्थियों ने दो दिनी धरना-प्रदर्शन किया शुरूअभ्यर्थियों ने दो दिनी धरना-प्रदर्शन किया शुरूअभ्यर्थियों

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाThu, 26 Dec 2024 11:01 PM
share Share
Follow Us on

गुमला प्रतिनिधि। जिले में अधिसूचना के विपरीत हुए चौकीदार बहाली को लेकर गुरूवार युवाओं ने अपनी मांगों को लेकर चंदाली स्थित समाहरणालय के सामने दो दिनी धरना बैठ गये । यह धरना 27 दिंसबर तक चलेगा। एक सप्ताह पूर्व युवको ने डीसी कर्ण सत्यार्थी को आवेदन देकर चौकीदार बहाली में निकाले गए मेधा सूची ने को निरस्त कर पुनः मेधा सूची जारी करने की मांग की थी। मांग पूरा नहीं होने पर वे गुरूवार से दो दिनी धरना-प्रदर्शन पर बैठ गये है। जिले में चौकीदार बहाली लिए के कुल 226 रिक्त पद थे। धरना-प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने बताया कि विज्ञापन में बीट क्षेत्र से संबंधित निकटतम ग्राम पंचायत के अभ्यर्थी फार्म भर सकते थे, लेकिन अंतिम मेधा सूची में जिलावार लिस्ट जारी किया गया ,जो पूर्ण रूप से अस्वीकार्य है। बहुत से अभ्यर्थी ऐसे हैं जो लिखित परीक्षा व शारीरिक परीक्षा में सफल हुए हैं, और वे संबंधित बीट व ग्राम पंचायत क्षेत्र से है। बावजूद इसके अंतिम मेधा सूची में नाम नहीं है। जो पूर्ण रूप से अस्वीकार्य है। मौके पर अनुज उरांव,प्रताप एक्का,सुनील उरांव,जुनास केरकेट्टा,जोहर टोप्पो,सुबास भेंगरा,सुनील लकड़ा,अजय तिग्गा,दीपक कुमार,विवेक राज साहु,अर्जुन साहु,विक्रम कुमार साय,शंकर कुमार,असीफ अंसारी,रोहित दास,सोनू उरांव समेत कोई लोग शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें