सुहागिन महिलाओं ने हरितालिका तीज व्रत पर 24 घंटे का रखा निर्जला उपवास
पति की लंबे आयु की कामना की पति की लंबे आयु की कामना कीपति की लंबे आयु की कामना कीपति की लंबे आयु की कामना कीपति की लंबे आयु की कामना की
गुमला प्रतिनिधि सुहागिन महिलाओं ने अखंड सौभाग्य के लिए शुक्रवार को हरितालिका तीज व्रत पर 24 घंटे का निर्जला उपवास रखकर पति की लंबे आयु की कामना की। पति को किसी प्रकार की दुख तकलीफ न हो इसके लिए भगवान शिव व पार्वती से प्रार्थना की और मंदिरों में जाकर तथा अपने घरों में पूजा अर्चना की। पूजा के दौरान आचार्यो ने भगवान शिव एवं मां पार्वती की हरितालिका की कथा विधिवत सुनायी। तीज व्रत को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह दिखा खासकर जिनका पहला तीज व्रत था। व्रत को लेकर मंदिरों में महिलाओं की काफी भीड़ भाड़ रही। पूजन के लिए महिलाओं के साथ युवतियों की भी सहभागिता रही। सोलह श्रृंगार कर महिलाओं ने पारंपरिक रूप से भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। महिलाओं द्वारा अपने-अपने घरों में भी पूजा को लेकर विशेष तैयारी की गई थी। आचार्यो पुरोहितों द्वारा महिलाओं को तीज की कथा सुनाई गई। सुबह से ही पूजा-अर्चना का दौर चल रहा था। जो देर रात तक जारी रहा।पतियों ने भी पूजन-अनुष्ठान में सहयोग करते हुए पूजा की आवश्यक तैयारियों में हाथ बंटाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।