उद्यान विभाग के प्रयास से बसिया में वृहद् पैमाने पर होगा कन्वर्जेन्स से खेती
मेरी गोल्ड,स्ट्रॉबेरी,केला,सब्जी व पपीते की खेती को मिली स्वीकृतिमेरी गोल्ड,स्ट्रॉबेरी,केला,सब्जी व पपीते की खेती को मिली स्वीकृतिमेरी...
बसिया प्रतिनिधि
नया साल बसिया के किसानों के लिए सौगात लेकर आयेगा। प्रदान संस्था आजीविकावर्द्धन के साथ साथ बीते पांच वर्षों से पंचायत सशक्तीकरण का कार्य भी कर रहा। जिसमे पंचायत,कृषि समिति व ग्रामीणों का जुड़ाव सीधा विभाग से हो रहा है। वर्ष 2020 में पंचायत के मुखिया व कृषि समिति के सदस्य उद्यान विभाग में किसानो का मांग पत्र सौंपा था। जिसमे गेंदाफूल-51 एकड़,मिर्चा-85 एकड़, संरक्षित फूल- दो यूनिट,नर्सरी बनाने के लिए नेट हाउस-दो यूनिट, स्ट्रॉबेरी- पांच एकड, केला 25 एकड़, सब्जी खेती 47.5 एकड़ और पपीता 9000 पौधा की स्वीकृति हो चुकी है।अब इन स्वीकृत योजना में किसानो को एक-एक योजना मिलने की शुरुआत हो चुकी है। जिसमे 25 एकड़ में जी-9 इजराईली वैरायटी के पौधा अरेया, कलिगा व तेतरा पंचायत के किसानों को मिल चुके हैं। जिला उद्यान विभाग के तकनीकी विशेषज्ञ दीपक कुमार ने बताया कि पिछले साल प्रदान संस्था के तकीनीकी सहयोग के अनुभव को देखते हुए इस साल विभाग से बसिया में और वृहद् पैमाने पर विभाग की योजनाओं को दे रहे हैं। जिसकी मांग पंचायत द्वारा की गयी थी,ताकि महिला मंडल के सदस्य गरीब किसान इसको समय पा लगाये और अधिक फायेदा उठा सके ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।