सिसई में तीन दिन से जलापूर्ति बाधित
सिसई। सिसई में पिछले तीन दिनों से पेय जलापूर्ति बंद होने से लोगों को काफ़ी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो वर्षों से लगातार पानी सप्लाई होती थी। पानी सप्लाई नहीं होने से उन लोगों...
सिसई में पिछले तीन दिनों से पेय जलापूर्ति बंद होने से लोगों को काफ़ी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो वर्षों से लगातार पानी सप्लाई होती थी। पानी सप्लाई नहीं होने से उन लोगों को पानी के लिए कोसों दूर लेने के लिए जाना पड़ता है पानी की किल्लत हो गई है। इस संबंध मे कनीय अभियंता ओकांरनाथ ने बताया कि नदी मे लगाये गये मशीन के दोनों मोटार्र खराब हो गया है। मिस्त्री बुलाया गया है। दो-तीन के अन्दर पानी सप्लाई किया जाएगा।
परसा में ट्रांसफार्मर पर गिरा ठनका :
रायडीह। रायडीह प्रखंड के परसा गांव मे भारी बारिश के बीच हुऐ वज्रपात से गांव मे लगा 100 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया है। जिससे चार दिनों से परसा गांव मे बिजली नहीं है। स्थानीय ग्रामीण बिजली विभाग से नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग कर रहे है। बुधवार रात्रि गांव मे एक व्यक्ति की मौत बज्रपात से हो गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।