चैनपुर में छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली
चैनपुर में विधानसभा चुनाव के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत एक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। संत अन्ना हाई स्कूल की छात्राओं ने ग्रामीण मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए रैली निकाली।...
चैनपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत रविवार को चैनपुर प्रखंड में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत चैनपुर के संत अन्ना हाई स्कूल के छात्राओं ने प्रखंड मुख्यालय के रैली निकाल कर ग्रामीण मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। रैली में शामिल छात्राओं ने अपने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रही थी। रैली विद्यालय परिसर से निकलकर प्रखंड कार्यलय होते हुए पुनः विद्यालय पहुंचकर समाप्त हुआ। छात्र-छात्राओं ने रैली के माध्यम से मतदाताओं को वोट शत प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को अपने मताधिकार के महत्व के बारे में जागरूक करना था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।