पांच साल से अधर में लटकी है चितापिड़ी सड़क का निर्माण कार्य
कामडारा प्रतिनिधि पांच साल से अधर में लटकी है चितापिड़ी सड़क का निर्माण कार्यपांच साल से अधर में लटकी है चितापिड़ी सड़क का निर्माण कार्यपांच साल से अधर
कामडारा प्रतिनिधि कामडारा प्रखंड के ग्रामीण इलाके में आज भी लोग सड़क की सुविधा का दंश झेल रहे हैं। गांव से पक्की सड़क तक पहुंचने में ग्रामीणों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। राज्य गठन होने के 24 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी गांव वाले उपेक्षित है। प्रखंड क्षेत्र के गांव कुली मोड़ से लेकर गांव चितापिड़ी तक आने-जाने वाली पथ का निर्माण नहीं हो पाया है। उक्त कच्ची पथ की जर्जर अवस्था को देखते हुये ग्रामीण अब पगडंडी या फिर खेत के बीच से आना-जाना ज्यादा पसंद करते हैं। झारखंड राज्य गठन के बाद कई सांसद व विधायक भी अब तक दुरूस्थ ईलाके की सड़कों को दुरूस्त नहीं करा पाये। कामडारा प्रखंड क्षेत्र के कुली मोड़ से लेकर गांव चितापिड़ी की दूरी करीब चार किमी है। उक्त पथ पर लगभग पांच वर्ष पूर्व किसी संवेदक व एजेंसी के माध्यम से सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा था,परंतु संवेदक के द्वारा कुछ स्थानो पर सिर्फ बोल्डर बिछाकर छोड़ दी गई है। जिसके कारण अब जगह-जगह पर नुकीले पत्थर निकल आये हैं। इसके वजह से उस पथ पर अब बाईक समेत वाहन का चलना मुश्किल हो गया। ग्रामीण दलभंजन सिंह ने बताया कि उक्त पथ दुर्दशा के कारण गांव चितापिड़ी, सटाल,पाकुट सहित अन्य गांव के ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय तक आने-जाने मे काफी परेशानी होती।फिलहाल ग्रामीण कच्ची पथ के किनारे पगडंडी या फिर खेतों के बीच से साइकिल के माध्यम से आना जाना करते हैं। ग्रामीणों समेत स्कूली छात्रों व मरीजों को आवागमन करने में उक्त जर्जर पथ के कारण काफी परेशानी हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।