त्योहार के मौसम में सब्जियों की दाम में उछाल बरकार
गुमला में त्योहार के बाजार में सब्जियों की खरीदारी के दौरान कीमतों में भारी वृद्धि देखी गई है। टमाटर 60 रुपये से ऊपर, प्याज 60-65 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। बारिश और चुनाव के कारण सब्जियों की...
गुमला, प्रतिनिधि। त्योहार के बाजार में तरकारी की खरीददारी के तकरार वाली सूरतेहाल के बीच ग्राहकों ने सब्जी की खरीददारी की। इस वर्ष बेशुमार बारिश की मार में सब्जियों के दामों की महंगाई ग्राहकों के जुबां से उफ्फ निकलवा दे रहा है। टमाटर के भाव 60रूपये से पार सुनकर ग्राहकों के चेहरे लाल हो जा रहे है। 60-65 रूपये प्रति किलो प्याज के दाम आंसू रूला रही है। गोभी,आलू,बैगन सहित अन्य सब्जियों के दाम त्योहार को लेकर उफान पर रही। शिमला मिर्च 80,गोभी 80,आलू 50,प्याज 70,लहसून 400,फरबीन 60 के भाव से बिक रही है। कारोबारियों की माने तो कम उत्पादन व कम आवक से सब्जियों का दाम ऊंचे भाव पर बिक रहे। चुनाव को लेकर कम वाहनों की आवाजाही से दूसरे जगहों से सब्जियों का आवक कम हो गया है ,और त्योहार पर अधिक डिमांड में दाम में उछाल है। हांलाकि पूर्व के वर्षो में भी त्योहार के मौसम में सब्जियों की दाम में उफान रहती है। इस वर्ष बारिश व चुनाव को लेकर कम वाहनों की आवाजाही भी वजह बन कर उभरी है। कयास लगाया जा रहा है कि सर्दी के मौसम में सब्जियों के दाम में नरमी आयेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।