डुमरी में बाइक बिजली पोल से टकराई,दो युवक घायल
डुमरी के टांगरडीह गांव के कमलेश्वर बड़ाइक और सूर्यप्रताप भगत एक शादी समारोह से लौटते समय सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी बाइक बिजली पोल से टकरा गई, जिससे कमलेश्वर को चेहरे पर चोटें आईं...

डुमरी। प्रखंड के टांगरडीह गांव निवासी कमलेश्वर बड़ाइक (22)और सूर्यप्रताप भगत (20) मंगलवार देर रात सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार दोनों युवक डूमरडांड गांव में एक शादी समारोह में शामिल होकर अहले सुबह करीब चार बजे बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली पोल से जा टकराई। जिससे पोल बीच से टूटकर जमीन पर गिर गया।दुर्घटना में कमलेश्वर बड़ाइक को दोनों आंखों के किनारे और मुंह में चोटें आईं,जबकि सूर्यप्रताप भगत का जबड़ा और दांत टूट गया। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों ने उन्हें तत्काल डुमरी अस्पताल पहुंचाया।
जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए गुमला रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।