शहीद जवान पूर्णिमा मुंडा को सीआरपीएफ और ग्रामीणों ने दी श्रद्धाजंलि
रायडीह में शहीद पूर्णिमा मुंडा की पुण्यतिथि पर सीआरपीएफ ने चिरोडांर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। 158 बटालियन के अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम...
रायडीह, प्रतिनिधि। सीआरपीएफ लोहरदगा बटालियन -158 में सिपाही के पद पर कार्यरत वीर शहीद पूर्णिमा मुंडा के पुण्य तिथि पर सोमवार को शहीद के पैतृक गांव चिरोडांर में सीआरपीएफ द्वारा श्रद्धांजलि कार्यकम का आयोजन किया गया। 158 बटालियन लोहरदगा द्वारा जीईएल मध्य विद्यालय चीरोडांर परिसर में शहीद पूर्णिमा मुंडा स्मारक स्थल पर कार्यक्रम आयोजित हुई। कार्यक्रम में शहीद की बहु जयमति देवी,परिजनों,स्थानीय ग्रामीणों ,सीआरपीएफ के पदाधिकारियों व सुरसांग व रायडीह थाना प्रभारी ने पुर्णिमा मुण्डा के प्रतिमा मे माल्यार्पण करशहीद भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किया। मौके पर शहीद की बहु जयमति देवी व परिजनों को शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर राम नरेश यादव, रायडीह थाना प्रभारी कुन्दन कुमार सिंह,सुरसांग थाना प्रभारी मुकेश प्रसाद टुडू ,शिक्षिका कांता सुबरदानी, संध्या रानी व छात्र छात्रा मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।