स्कूली बच्चों और शिक्षकों ने निकाली प्रभातफेरी
श्रीहरि वनवासी विकास समिति के तत्वावधान में मंगलवार को सरस्वती शिशु मंदिर डुमरी में जनजाति गौरव दिवस मनाया गया। जनजाति गौरव दिवस पर मंगलवार को प्रभातफ
डुमरी, प्रतिनिधि। श्रीहरि वनवासी विकास समिति के तत्वावधान में मंगलवार को सरस्वती शिशु मंदिर डुमरी में जनजाति गौरव दिवस मनाया गया। जनजाति गौरव दिवस पर मंगलवार को प्रभात फेरी निकाली गयी। स्कूली बच्चें मां भारती,सिद्धू-कान्हों,फूलो-झानों,नीलांबर-पीतांबर,तेलंगा खड़िया-तिलका मांझी को स्वरूप धारण कर प्रभात फेरी में निकले। स्कूल परिसर से आंरभ प्रभात फेरी डुमरी बस्ती तक पहुंची। पांपरिक वाद्य यंत्र व वेषभूषा में बच्चों की टोली आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम में अकलू भगत,पुनीत लाल,दीनबंधु सिंह,खेदू नायक,सुरेश शर्मा,अभिमन्यु जायसवाल,अन्नपूर्ण देवी सहित अन्य अतिथियों महापुरूषों के चित्र सम्मुख माल्यार्पण-पुष्पाचर्ण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अकलू भगत ने कहा कि जनजातिय संस्कृति धीरे-धीरे लुप्त हो रही है,इसे बचाये रखने की जरूरत है। वहीं प्रांत मंत्री पुनीत लाल ने जनजाति समाज के वैभवशाली इतिहास,पंरपरा व संस्कृति को सहेजे रखने पर बल दिया। मौके पर जगरनाथ भगत, वीरेंद्र भगत, मेखला भगत, सत्येंद्र भगत, राजेश केशरी, विपीन केशरी, अनिल ताम्रकर, अजय पाणिग्राही, सोनम कुमारी, आयुष कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।