विशुनपुर में नदी में डूबने से 12 वर्षीय किशोरी की मौत
विशुनपुर थाना क्षेत्र के जेहन गुटवा की 12 वर्षीय किशोरी अर्चना कुमारी की लोंगा कोयल नदी में डूबने से मौत हो गई। अर्चना अपने दोस्तों के साथ नहा रही थी जब वह बहते पानी में गिर गई। ग्रामीणों ने उसे...

विशुनपुर। विशुनपुर थाना क्षेत्र के जेहन गुटवा निवासी 12 वर्षीय किशोरी अर्चना कुमारी की रविवार सुबह लोंगा कोयल नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना उस समय घटी जब अर्चना अपने दोस्तों के साथ पुलिया निर्माण स्थल के पास नहा रही थी। नहाते समय वह बहते पानी में गिर गई और बेहोश हो गई। बच्चों की सूचना पर ग्रामीणों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अर्चना की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। पहले ही उसके पति की दुर्घटना में मौत हो चुकी थी और उसेके दोनों बेटे काम की तलाश में विदेश गए हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।