चंद्रपुरा में ट्रेन से कट कर घाघरा के प्रवासी मजदूर की मौत
घाघरा प्रखंड के हापामुनी गांव के प्रवासी मजदूर दिलीप उरांव की चंद्रपुरा में ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई। दिलीप त्रिपुरा में काम कर लौट रहे थे। शनिवार को शव का अंतिम संस्कार किया गया। इस हादसे...
घाघरा। त्रिपुरा ईंट भट्ठा से काम कर लौटने के क्रम में चंद्रपुरा में ट्रेन के चपेट में आने से घाघरा प्रखंड के हापामुनी गांव के प्रवासी मजदूर दिलीप उरांव की मौत हो गई। शनिवार को शव के आने के बाद दिवंगत मजदूर का अंतिम संस्कार किया गया। इस हादसे से मृतक मजदूर के परिजन व ग्रामीणा सदमे में हैं। हापामुनी निवासी दिलीप सिंतबर महीने में कमाने त्रिपुरा गया हुआ था। लौटने के क्रम में गुरूवार को चंद्रपुरा स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी थी। रेलवे पुलिस ने उसके पॉकेट से बरामद डायरी के आधार पर उसकी शिनाख्त की और परिजनों को हादसे की सूचना दी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।