Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsTragic Bike Collision in Jharkhand Two Youths Dead Three Injured

जारी में दो बाईक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर

दो युवकों की मौत,तीन गंभीर रूप से जख्मी दो युवकों की मौत,तीन गंभीर रूप से जख्मीदो युवकों की मौत,तीन गंभीर रूप से जख्मीदो युवकों की मौत,तीन गंभीर रूप स

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाFri, 17 Jan 2025 11:39 PM
share Share
Follow Us on

जारी प्रतिनिधि। जिले के जारी थाना क्षेत्र के रोशनपुर के पास दो बाईक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई,जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना शुक्रवार को अपराहन करीब 1.30 बजे की है। मृतकों में बितरी गांव के 16 वर्षीय राहिल कुमार और डूमरटोली के 17 वर्षीय अनीस लकड़ा शामिल हैं। वहीं शिवचरण लोहार 27 वर्ष,जूलियस केरकेट्टा 40 वर्ष दोनो डूमरतोली और रवि केरकेट्टा 17वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों का इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है। मृतक राहिल जारी हाई स्कूल में 10वीं का छात्र था,जबकि अनीस जारी प्रखंड प्रमुख उर्मिला केरकेट्टा का भतीजा था। हादसे के वक्त दोनों बाइक की रफ्तार काफी तेज थी और दोनों पर कुल छह लोग सवार थे। टक्कर के बाद एक युवक मौके से भाग निकला,जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी। हादसे में बाइक के अगले पहियों की रिम तक टूट गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए चैनपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र भेजा। राहिल की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि अनीस ने गुमला सदर अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। यह हादसा केवल तेज रफ्तार का नतीजा है।

जारी स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव,घायलों को समय पर नही मिल पाया इलाज

जारी प्रखंड के गठन को 14 साल गुजरने के बावजूद यहां स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव है। प्रखंड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन बनकर तैयार है, लेकिन उद्घाटन अब तक नहीं हो पाया। दुर्घटना के दौरान घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए स्थानीय लोग एंबुलेंस के लिए इधर-उधर फोन करते रहे, लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची। मजबूरी में घायलों को मोटरसाइकिल से जारी की एएनएम के पास ले जाया गया,जहां से उन्हें चैनपुर भेजने की सलाह दी गई।प्रखंड प्रमुख उर्मिला केरकेट्टा मिशन अस्पताल बारडीह से एंबुलेंस मंगाकर घायलों को चैनपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र भिजवाया। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर प्रखंड में अस्पताल चालू होता,तो घायलों को समय पर इलाज मिल सकता था और उनकी जान बचाई जा सकती थी। स्थानीय लोगों ने सरकार से जल्द से जल्द स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें