सिसई में बस के छत पर बैठा युवक ओवर ब्रिज से टकराया,मौत
सिसई के नागफेनी गांव में एक बस के छत पर बैठे विकास उरांव की ओवर ब्रिज से टकराने के कारण मौत हो गई। वह एक समारोह से लौट रहा था जब यह हादसा हुआ। उसे गंभीर चोटें आईं और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी...

सिसई, प्रतिनिधि। नागफेनी गांव के समीप हाइवे पर बने ओवर ब्रिज से टकरा कर बस की छत पर बैठे पोढ़ा पहान टोली के 22वर्षीय युवक विकास उरांव की मौत हो गयी। हादसा शनिवार के रात करीब नौ बजे की है। शनिवार की रात पोढ़ा पहान टोली निवासी माना उरांव का बेटा विकास गुमला के गणेशपुर डीपा से एक समारोह से घर लौट रहा था। बस के छत पर बैठा विकास की सिर ओवरब्रिज से टकरा गयी और वह बस से नीचे गिर गया। बस में सवार अन्य यात्रियों ने छत से गिरते युवक को देखा और बस रूकवाया। गंभीर रूप से जख्मी विकास बेहोश था।
तत्काल उसे सदर अस्पताल गुमला पहुंचाया,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही हादसे को लेकर पुलिसिया छानबीन शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।