भरनो ब्लॉक की बाउंड्री से लगने वाले दुकान से हो रही सड़क जाम
फोटो 21 ब्लॉक कार्यालय बॉउंड्री के सामने लगी दुकाने। फोटो 21 ब्लॉक कार्यालय बॉउंड्री के सामने लगी दुकाने। फोटो 21 ब्लॉक कार्यालय बॉउंड्री के सामने
भरनो। प्रखंड मुख्यालय चौक के समीप ब्लॉक कार्यालय बॉउंड्री के सामने दर्जनों दुकानो के लगने के कारण सड़क जाम हो जाने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। साथ ही उक्त स्थल पर सड़क निर्माण कार्य होने और ऑटो चालकों द्वारा जहां तहां ऑटो खड़ा कर देने से आने जाने वाले राहगीरों को और भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि उक्त रास्ते से प्रशासनिक पदाधिकारी भी आना जाना करते हैं। पुलिश प्रशासन दिन भर पेट्रोलिंग करते नज़र आते है। बावजूद इसके किसी भी पदाधिकारी को इस पर ध्यान नही जा रहा है, और न ही कोई जनप्रतिनिधि इस पर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कर रहा है। लगता है जब कोई अनहोनी होगी तभी सब का ध्यान आकृष्ट होगा। जब कि गुरुवार से रांची गुमला मार्ग का आवागमन मुख्यालय से सटे रोड से चालू कर दिया गया है, समय रहते ब्लॉक के बॉउंड्री से सटाकर दुकान लगाने वालों की कहीं अलग से ब्यवस्था नही किया गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना से इनकार नही किया जा सकता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।