घाघरा में चन्दर उरांव बने नए पहान
घाघरा प्रखंड मुख्यालय के सरना स्थल में शनिवार को पारंपरिक अनुष्ठान के माध्यम से चन्दर उरांव को नया पहान चुना गया। मां की अनुकंपा से सूप उनके पास पहुंचा, जिससे उन्हें इस पद के लिए चुना गया। इस मौके पर...

घाघरा, प्रतिनिधि। घाघरा प्रखंड मुख्यालय के नेतरहाट रोड स्थित सरना स्थल में पारंपरिक अनुष्ठान के माध्यम से शनिवार को चन्दर उरांव को नया पहान चुना गया। चपका के पहान मुन्ना उरांव,डेढ़वली के पहान महाबीर उरांव और निवर्तमान पहान भौवा पहान ने पारंपरिक पूजा-अर्चना कर लोगों को आंखों पर तौलिया बांध कर सूप उठाने के लिए आमंत्रित किया। पारंपरिक मान्यता के अनुसार मां जिस व्यक्ति को चुनती हैं,उसी द्वारा सूप स्वतः उठता है। आधा दर्जन से अधिक प्रयासों के बाद सूप चन्दर उरांव की ओर बढ़ा और उनके घर जाकर रुक गया। जिससे उन्हें घाघरा का नया पहान घोषित किया गया। मौके पर घाघरा मुखिया योगेंद्र भगत, रवि पहान, झरी भगत, बाबूनाथ भगत, हरि उरांव, श्याम महली सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।