Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsTraditional Rituals Chandar Uraon Becomes New Pahan of Ghaghra

घाघरा में चन्दर उरांव बने नए पहान

घाघरा प्रखंड मुख्यालय के सरना स्थल में शनिवार को पारंपरिक अनुष्ठान के माध्यम से चन्दर उरांव को नया पहान चुना गया। मां की अनुकंपा से सूप उनके पास पहुंचा, जिससे उन्हें इस पद के लिए चुना गया। इस मौके पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSun, 9 March 2025 02:08 AM
share Share
Follow Us on
घाघरा में चन्दर उरांव बने नए पहान

घाघरा, प्रतिनिधि। घाघरा प्रखंड मुख्यालय के नेतरहाट रोड स्थित सरना स्थल में पारंपरिक अनुष्ठान के माध्यम से शनिवार को चन्दर उरांव को नया पहान चुना गया। चपका के पहान मुन्ना उरांव,डेढ़वली के पहान महाबीर उरांव और निवर्तमान पहान भौवा पहान ने पारंपरिक पूजा-अर्चना कर लोगों को आंखों पर तौलिया बांध कर सूप उठाने के लिए आमंत्रित किया। पारंपरिक मान्यता के अनुसार मां जिस व्यक्ति को चुनती हैं,उसी द्वारा सूप स्वतः उठता है। आधा दर्जन से अधिक प्रयासों के बाद सूप चन्दर उरांव की ओर बढ़ा और उनके घर जाकर रुक गया। जिससे उन्हें घाघरा का नया पहान घोषित किया गया। मौके पर घाघरा मुखिया योगेंद्र भगत, रवि पहान, झरी भगत, बाबूनाथ भगत, हरि उरांव, श्याम महली सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें