चपका के उपमुखिया ने जान-माल की रक्षा की लगाई गुहार
घाघरा के चपका पंचायत के उप मुखिया संजय गोप ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने शिकायत की है कि पतागाई निवासी सुनील ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। यह विवाद एक कूप निर्माण में गड़बड़ी के...

घाघरा। चपका पंचायत के उप मुखिया संजय गोप ने थाने में लिखित आवेदन देकर घाघरा पुलिस से अपनी जान माल की रक्षा की गुहार लगाते हुए दोषी के ऊपर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में संजय ने कहा है कि पतागाई निवासी मेट के पति सुनील के द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्होंने आवेदन मे कहा है कि दो दिन पूर्व कूप निर्माण में गड़बड़ी के मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी घाघरा के समक्ष लिखित आवेदन देकर जांच करने की मांग की थी, मामले को लेकर समाचार प्रकाशन भी कराया गया इसी बात को लेकर आक्रोशित सुनील के द्वारा उसे गाली देते हुए जान से मार देने की धमकी दी गई है। इधर सुनील भगत से फोन पर पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मेरे ऊपर संजय गोप के द्वारा लगाया आरोप निराधार है संजय से मेरी ऐसी कोई बात नहीं हुई है और मैंने कोई धमकी उसे नहीं दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।