Hindi Newsझारखंड न्यूज़गुमलाTheft at Anjuman Hospital in Gumna Valuable Equipment Stolen

इस्लामपुर स्थित अंजुमन हॉस्पिटल में हुई चोरी

लैपटॉप, यूपीएस व ब्लड जांच की मशीन चुरा ले गये चोर लैपटॉप, यूपीएस व ब्लड जांच की मशीन चुरा ले गये चोरलैपटॉप, यूपीएस व ब्लड जांच की मशीन चुरा ले गये

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSun, 24 Nov 2024 11:12 PM
share Share

गुमला प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के इस्लामपुर में स्थित अंजुमन हॉस्पिटल में चोरी की घटना प्रकाश में आई है। घटना की जानकारी देते हुई फ़र्मासिस्ट बुद्धेश्वर साहू ने बताया है कि रविवार रात चोर अंजुमन हॉस्पिटल काा पीछे वाले गेट को खोल कर अंदर घुस गए थे। इसके बाद सभी रूम का कुंडी तोड़ कर एक लैपटॉप, यूपीएस ब्लड जांच की एक मशीन की चोरी कर ली गई। तीनो समान की कीमत लगभग सात-आठ लाख बताई जा रही है। साथ ही रूम में रखें अलमारी को तोड़ कर सभी समान को तहस नहस कर दिया गया। हॉस्पिटल में रखे बैटरी की भी चोरी करने का प्रयास किया गया,पर उसका वजान ज्यादा होने के कारण चोर उसे बाउंड्री के समीप ही छोड़ कर भाग गया। इस हॉस्पिटल में पूर्व में भी तीन बार और चोरी हो चुके है। वारदात की जानकारी मिलने पर गुमला थानाा की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें