Swift Dzire Car Accident in Jharkhand 3 Injured Due to Tire Blowout भरनो में टायर फटने से कार पलटी, तीन घायल, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsSwift Dzire Car Accident in Jharkhand 3 Injured Due to Tire Blowout

भरनो में टायर फटने से कार पलटी, तीन घायल

गंभीर रूप से घाायल रोहित कुजूर रिम्स रेफर, तीनों घायल जिले के जारी के भीखमपुर के हैं रहने वाले,रांची से लौटने के दौरान हुआ हादसा।

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाWed, 2 April 2025 01:58 AM
share Share
Follow Us on
भरनो में टायर फटने से कार पलटी, तीन घायल

भरनो, प्रतिनिधि। भरनो थाना क्षेत्र के जुरा गांव के खटवा टोली के पास मंगलवार को एक स्विफ्ट डिजायर कार टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक युवती सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान जारी थाना क्षेत्र के भीखमपुर निवासी 30 वर्षीय रोहित कुजूर, 25 वर्षीय अरनिष्ट कुजूर और कोड़ी गांव निवासी 19 वर्षीय रितिका बेक के रूप में हुई है।स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को कार से बाहर निकाला और सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से सभी को भरनो स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जानकारी के अनुसार सभी घायल रांची में रहते हैं और मंगलवार को कार से रांची लौट रहे थे। इसी दौरान जुरा खटवा टोली के पास कार का टायर ब्लास्ट हो गया। जिससे वाहन पलट गया। हादसे में रोहित कुजूर को गंभीर चोट आईं। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया। वहीं रितिका और अरनिष्ट को हल्की चोटें आईं। इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। दुर्घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिसे भरनो पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।