चैनपुर में एसएसबी के 24 जवानों ने किया रक्तदान
चैनपुर के कौशल विकास केंद्र में एसएसबी जवानों ने रक्तदान शिविर में भाग लिया। इस शिविर का आयोजन प्रखंड प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से किया गया। 24 जवानों ने रक्तदान...
चैनपुर, प्रतिनिधि। चैनपुर के कौशल विकास केंद्र में शुक्रवार को एसएसबी जवानों ने रक्तदान शिविर में भाग लिया और जरूरतमंदों के जीवन बचाने के लिए रक्तदान किया। यह शिविर प्रखंड प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आयोजित किया गया था। एसएसबी के 24 जवानों ने कमान्डेंट राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में भाग लेकर रक्तदान किया। इस कार्यक्रम में बीडीओ यादव बैठा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. डीएन ठाकुर और सदर अस्पताल से मेडिकल टीम शामिल थीं। इस पहल का उद्देश्य रक्त की आवश्यकता को पूरा करना और समाज में जागरूकता फैलाना था कि रक्तदान एक महान और आवश्यक सेवा है। स्थानीय जनता ने एसएसबी जवानों के प्रयासों की सराहना की और उनके योगदान को प्रेरणादायक बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।