भरनो में शिक्षकों को मिली आधार एप की ट्रेनिंग
राजकीय बालिका मध्य विद्यालय में विशेष गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान बीईईओ किरण कुमारी ने छात्रों को आधार एप से जोड़ने पर चर्चा की। शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया ताकि वे अभिभावकों से सहमति...
भरनो। राजकीय बालिका मध्य विद्यालय के सभागार में विशेष गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बीईईओ किरण कुमारी ने की। गुरुगोष्ठी में स्कूलों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को आधार एप से जोड़ने पर चर्चा हुई। इसके लिये सभी शिक्षकों को एमआईएसएस द्वारा प्रशिक्षण देकर बताया गया कि बच्चों के अभिभावकों से आधार में हस्ताक्षर के साथ सहमति लेने के पश्चात सभी बच्चों को आधार एप में रागिस्ट्रेशन करना है। साथ ही पहली और दूसरी कक्षा के छात्र छात्राओं के लिये पीएफएमएस के माध्यम से उपलब्ध राशि से प्रबंधन समिति की बैठक कराकर बच्चों के बीच पोशाक का वितरण कराकर उपयोगिता प्रमाण पत्र बीआरसी में जमा करें। मौके पर शमीम एजाज,मुकेश कुमार,रंजीत महतो,भूषण केशरी,नूर एहसान,शशि भूषण साहू, साहिन परवीन समेत सभी सीआरपी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।