Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsSimdega Dominates Palamu in JSCA Inter-District Under-23 Cricket Tournament

सिमडेगा ने पलामू को आठ विकेट से हराया

सिमडेगा ने पलामू को आठ विकेट से हराया सिमडेगा ने पलामू को आठ विकेट से हरायासिमडेगा ने पलामू को आठ विकेट से हरायासिमडेगा ने पलामू को आठ विकेट से हराया

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाFri, 21 Feb 2025 12:32 AM
share Share
Follow Us on
सिमडेगा ने पलामू को आठ विकेट से हराया

गुमला प्रतिनिधि। जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-23क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में सिमडेगा ने पलामू को आठ विकेट से पराजित कर पूरा अंक अर्जित किया। जिला मुख्यालय के शहीद तेलगा खड़िया क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में पलामू की टीम ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया। पलामू की पूरी टीम 32ओवरो में महज 117रनों पर सिमट गई। टीम की ओर से आर्यन राज ने सर्वाधिक 37रनो की पारी खेली। शिवम राज 18,चैतन्य 16 व अतरिक्त 21 रनो के सहयोग से पलामू की टीम मामूली स्कोर पर सिमट गई। सिमडेगा की ओर से तानिश चौबे ने आठ ओवर में 15 रन खर्च कर तीन विकेट हासिल किये। हर्ष कुमार को दो और संजीत शर्मा हरप्रीत,अविनाश व गुरुशरण को एक-एक विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिमडेगा की टीम ने 16.2ओवरो में दो विकेट गंवा कर जीत दर्ज कर लिया। सिमडेगा की ओर से गुरुशरण ने 55रनो की नाबाद पारी खेली। सचिन पाल 34,सुभादीप 17व अतुल्य ने 11रनो का योगदान दिया। पलामू के अभिनव व गुंजन को एक-एक विकेट मिला। बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले सिमडेगा के तानिश चौबे मैन ऑफ द मैच चुने गए। टीआरडीओ अनवर मुस्तफा,अंपायर मनोरंजन काजीलाल, ओपी राय, स्कोरर संदीप रॉय व अनिकेतन राज ने प्लेयर ऑफ द डे तानिश को पांच हजार कैशमनी व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। शुक्रवार को सिमडेगा बनाम दुमका के बीच मुकाबला होगा.

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें