चैनपुर में जल संकट गहराया,ग्रामीणों ने पेयजल व्यवस्था सुदृढ बनाने की मांग
चैनपुर में जल संकट गहराया,ग्रामीणों ने पेयजल व्यवस्था सुदृढ बनाने की मांग चैनपुर में जल संकट गहराया,ग्रामीणों ने पेयजल व्यवस्था सुदृढ बनाने की मांगचैन

चैनपुर, प्रतिनिधि । गर्मी मौसम आते ही चैनपुर प्रखंड मुख्यालय और आस-पास के गांवों में जल संकट गहराने लगा है। कुएं व चापाकल सूखने लगे हैं। वहीं शंख और सफी नदियों में भी पानी समाप्त होने की कगार पर है। जल जीवन मिशन योजना के तहत बन रही जल टंकियां अब तक पूर्ण नहीं हो सकी हैं। जिससे हर घर नल जल योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। गर्मी के बढ़ने के साथ पेयजल और स्वच्छता की समस्या विकराल रूप ले रही है। इसे लेकर हिंदुस्तान डिजिटल संवाद कार्यक्रम के जरिये पेयजल समस्या को लेकर स्थानीय लोगों से बातचीत की। चैनपुर के प्रबुद्धजनों ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना के तहत बनाए जा रहे पानी टंकी के निर्माणाधीन होने के कारण हर घर नल जल योजना का कनेक्शन घरों तक नहीं पहुंच पाया है। जिससे प्रखंड मुख्यालय में पेयजल की समस्या बनी हुई है। समय रहते कोई दूसरा वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जाती है, तो गर्मी लोगों को शुद्ध पेयजल की समस्या से जूझना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।