चैनपुर एसडीपीओ मीणा ने छात्रों को दिया पढ़ाई का मंत्र
फोटो 14 पीएई मेमोरियल कॉलेज में बच्चों को पढाते एसडीपीओ ललित मीणा। फोटो 14 पीएई मेमोरियल कॉलेज में बच्चों को पढाते एसडीपीओ ललित मीणा।फोटो 14 पीएई मेमो
चैनपुर। चैनपुर में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए चैनपुर एसडीपीओ ललित मीणा ने परमवीर अल्बर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज चैनपुर के बच्चों को पढ़ाया। परमवीर अल्बर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज में एसडीपीओ मीणा ने 12वीं के विद्यार्थियों के लिए रिमेडियल क्लास ली। जिसका उद्देश्य छात्रों को आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए तैयार करना और उनकी शैक्षणिक मदद करना था। एसडीपीओ ने छात्रों को अपनी पढ़ाई के प्रति गंभीर रहने और नियमित अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विशेष रूप से कमजोर छात्रों के लिए इंग्लिश पर ध्यान देने और सवाल को कैसे एप्रोच करना है, इसपर ध्यान केंद्रित किया।कॉलेज प्रबंधन ने एसडीपीओ के प्रयासों की सराहना की और इसे छात्रों के लिए प्रेरणादायक कदम बताया। इस पहल से छात्रों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी और वे अपने भविष्य को उज्ज्वल बना पाएंगे। शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए यह पहल एक अच्छी शुरुआत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।