Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsSDO Jayvanti Devgam Inspects Rural Development Projects in Kamdara Block

एसडीओ ने कामडारा में विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण

फोटो 13 प्रखंड कार्यायल में बीडीओ व अन्य पदाधिकारियों संग बैठक करते एसडीओ जयवंती देवगम। फोटो 13 प्रखंड कार्यायल में बीडीओ व अन्य पदाधिकारियों संग बैठक

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSun, 11 May 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
एसडीओ ने कामडारा में विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण

कामडारा प्रतिनिधि। बसिया एसडीओ जयवंती देवगम शनिवार को कामडारा ब्लॉक के ग्रामीणों इलाके के भ्रमण पर रही और इस दौरान उन्होनें ग्रामीण इलाके में संचालित योजनाओं को निरीक्षण किया। एसडीओं ने जरिया गांप में सुंदरी कुमार व तुरबुल में लॉरेंस कंडुलना के निर्माणाधीन अबुआ आवास का जायजा लिया। इसी कड़ी में पोकला गेट में भलेन्सिया टोपनो,जरिया में ग्रेगोरी टोपनो के गाय-बकरी शेड व कई लाभुकों के आम बागवानी को देखा-परखा। एसडीओ ने महेशचंद्र गुप्ता व गंगा प्रसाद साहु के पीडीएस दुकान का निरीक्षण किया। थाना चौक के समीप संचालित मुख्यमंत्री दाल-भात योजना की जांच व रजिस्ट्रर खंगाले। केंद्र में बैठकर कर खाने की व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया।

एसडीओ के क्षेत्र भ्रमण के दौरान बीडीओ जोसेफ कंडुलना,सीओ सुप्रिया एक्का सहित अन्य कर्मी मौजूद थे। क्षेत्र भ्रमण के उपरांत एसडीओ जयवंती देवगम ने कामडारा ब्लॉक परिसर में प्रखंडकर्मियों संग बैठक की और प्रखंड में संचालित योजनाओं के प्रगति-उपलब्धि को जांचा-परखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें