Hindi Newsझारखंड न्यूज़गुमलाScience and Art Exhibition Showcases Student Creativity in Gumla

संत पात्रिक स्कूल में लगा दो दिनी साइंस, आर्ट और क्राफ्ट प्रदर्शनी

254 से अधिक प्रतिभागियों ने अपने-अपने मॉडल किया प्रस्तुत, इनोवेटिव आइडिया से छात्रों की सोच को नई ऊंचाई मिलती है:डीईओ

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाTue, 19 Nov 2024 11:20 PM
share Share

गुमला, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के सिसई रोड स्थित संत पात्रिक स्कूल में दो दिनी साइंस,आर्ट व क्राफ्ट प्रदर्शनी आयोजित हुई। जिसमें 254 से अधिक प्रतिभागियों ने अपने -अपने मॉडल को प्रस्तुत किया। छात्र छात्राओं ने कबाड़ की सामग्री से फुल का गुलदस्ता,ट्रेन जैसी मॉडल बनाये। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीईओ कविता खलखो और विशिष्ट अतिथि बिशप लिनुस पिंगल एक्का ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि डीईओ बच्चो द्वारा बनाये गये मॉडल का अवलोकन करते बच्चों के मॉडल की प्रशंसा की। उन्होने कहा कि बच्चों में प्रोजेक्ट मॉडल और इनोवेटिव आइडिया से छात्रों की सोच को नई ऊंचाई मिलती है। छात्रों काा बौद्धिक क्षमता का विकास भी होता है। इस तरह के प्रदर्शनी में बच्चों को कोई नई नई चीज दिखने को मिलता है। स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर नबोर मिंज ने बताया कि 20 नवंबर को भी प्रदर्शनी को स्कूल परिसर में देखने के लिए रखा जायेगा। मौके फादर अमृत तिर्की,फादर रंजीत खलखे,फादर फ्लोरेंस कुजूर,फादर मुनसन बिलुंग,फादर खुसमन एक्का,फादर सुबोध,फादर सिप्रियन टोप्पो,सिस्टर दीपा,सिस्टर सुशीला समेत सभी शिक्षक शिक्षिका शामिल थे।

हर बच्चा एक वैज्ञानिक व कलाकार है:बिशप लिनुस

विशिष्ट अतिथि बिशप लिनुस पिंगल एक्का कहा कि हर बच्चा एक वैज्ञानिक व कलाकार है। हर बच्चे के अंदर प्रतिभा छिपी होती है। बस जरूरत है उसे बाहर लाने की। इस तरह के प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों को प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक बेहतर प्लेटफार्म उन्हें मिलता है। किताबी ज्ञान के साथ साथ इस तरह के कार्यक्रम से बच्चे के अंदर छिपे प्रतिभा निखर कर बाहर आती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें