Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsRanchi University Adjusts BA Semester 4 Exam Schedule for Environmental Studies
परीक्षा के समय सारिणी में आंशिक बदलाव
रांची विश्वविद्यालय ने बीए सेमेस्टर -चार की परीक्षा के समय सारिणी में बदलाव किया है। अब 7 मई को अपराह्न 1 बजे की परीक्षा सुबह 9 बजे होगी। प्राचार्य अमिताभ भारती ने सभी छात्रों को बीएल जालान कॉलेज सिसई...
Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाMon, 5 May 2025 11:52 PM

सिसई। रांची विवि ने बीए सेमेस्टर -चार की परीक्षा के समय सारिणी में आंशिक बदलाव किया है। अब बीए सत्र 2022-26 के सेमेस्टर चार के तहत सात मई को दूसरी पाली में अपराहृन एक बजे से होने वाली इतिहास,भूगोल व मनोविज्ञान के छात्रों की पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा उसी दिन पहली पाली में पूर्वाहृन नौ बजे से होगी। जानकारी देते प्राचार्य अमिताभ भारती ने कहा कि सभी छात्र बी एल जालान कॉलेज सिसई केंद्र पर समय पर पहुंच परीक्षा में शामिल हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।