झुंड से भटक कर हाथी ने विशुनपुर के ग्रामीण इलाके में दूसरे दिन भी मचाया उत्पात
पंचायत सचिवालय समेत11 घरों को किया क्षतिग्रस्तपंचायत सचिवालय समेत11 घरों को किया क्षतिग्रस्तपंचायत सचिवालय समेत11 घरों को किया क्षतिग्रस्त
विशुनपुर प्रतिनिधि। झुंड से भटक कर पहुंचे एक हाथी का उत्पात दूसरे दिन भी जारी रहा। शुक्रवार की रात प्रखंड क्षेत्र के गढ़हा केचकी में हाथी ने तीन ग्रामीणों का घर क्षतिग्रस्त करने के बाद शनिवार की रात कसमार क्षेत्र पहुंचा। हाथी जानहूपाठ जंगल होते हुए घाघरा गांव पहुंचा। जहां कैलाश मुनी देवी के घर का दीवार व पंचायत सचिवालय में लगे लोहे का में गेट को तोड़ते हुए बनालात पहुंचा। बनालात में सुकांति देवी, रामप्रकाश उरांव ,रामे उरांव, बाल मोहन खेरवार, एवं बोरहा गांव निवासी सरबजीत खेरवार निरासी के मिटकु उरांव, प्रदीप उरांव,कुमारी गांव के कालेश्वर उरांव,सहित एक दर्जन घरों को क्षतिग्रस्त करते हुए घर में रखे अनाज खा गया। इधर हाथी को ट्रेस करते हुए रात में ही फॉरेस्टर किशोर नंद कुमार अपने टीम के साथ गांव पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से सुरक्षित जंगलों की ओर हाथी को भेजने का प्रयास करते रहे। इधर पीड़ितों ने तत्काल वन विभाग से मुआवजा का मांग किया है ताकि जीवन यापन सुचारू हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।