Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsRam Navami Celebrations in Raigarh Joyful Processions and Traditional Fairs

रायडीह में रामनवमी पर निकला महावीरी जुलूस

रायडीह में रामनवमी का पर्व भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया। महावीरी जुलूस, पारंपरिक मेले और झंडा मिलान कार्यक्रम आयोजित किए गए। वासुदेवकोना में नृत्य, गीत और खेल का प्रदर्शन हुआ। श्रद्धालुओं ने इन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाMon, 7 April 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
रायडीह में रामनवमी पर निकला महावीरी जुलूस

रायडीह, प्रतिनिधि। रामनवमी पर रायडीह प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में भक्ति और उल्लास के साथ पर्व मनाया गया। जय श्रीराम और जय बजरंग बली के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। नवागढ़ पतराटोली में महाअष्टमी की रात पारंपरिक महावीरी जुलूस निकाला गया। जिसमें नगर भ्रमण करते श्रद्धालु शामिल हुए।रामनवमी पर नवागढ़, वासुदेवकोना, अरण्डा द्वारसेनी, सलकाया, कांसीर, केमटे समेत कई गांवों में पारंपरिक मेला व झंडा मिलान कार्यक्रम आयोजित किए गए। वासुदेवकोना में झंडा मिलान में नवागढ़ पतराटोली, डुमरटोली, बाजारडांड़, खिराखांड, भलमंडा, कुकुरसेप्टा, हरिनाछापर, डांड़टोली, गेतुपानी सहित कई गांवों के श्रद्धालु शामिल हुए।मेला डांड़ वासुदेवकोना में पारंपरिक नृत्य, गीत और खेल-करतब का प्रदर्शन किया गया। उत्कृष्ट झांकी और प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मेला अखाड़ा समिति की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के लिए रायडीह थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह दल-बल के साथ तैनात थे। मौके पर निरंजन सिंह, छत्रपाल सिंह, विनय कुमार लाल, हिमांशु गुप्ता, रामविलास सिंह, कमलेश झा, प्रमोद प्रसाद, श्याम सुंदर प्रसाद, मनीष, अमित, पियूष सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें