Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsPreparations for State Fair at Sirisita Dham Review Meeting Held in Dumri

धर्मगुरु बंधन तिग्गा के साथ अधिकारियों ने मेला स्थल का किया निरीक्षण

सिरासीता धाम में लगने वाले राजकीय मेले को लेकर डुमरी में अधिकारियों की बैठक, झारखंड के अलावे अन्य राज्यों से हजारों आदिवासी श्रद्धालु मेले में शामिल होंगे।

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSun, 19 Jan 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on

डुमरी, प्रतिनिधि। जिले के प्रसिद्ध आदिवासी धार्मिक स्थल सिरासीता धाम (ककड़ोलता) में छह फरवरी को आयोजित होने वाली राजकीय मेला की तैयारियों को लेकर डुमरी में समीक्षा बैठक शनिवार को आयोजित की गई। इस बैठक के उपरांत धर्मगुरु बंधन तिग्गा,डीडीसी दिलेश्वर महतो, एसी एस बड़ाइक, चैनपुर एसडीओ पूर्णिमा कुमारी समेत अन्य पदाधिकारी ककड़ोलता धाम पहुंचे और मेला स्थल का निरीक्षण किया। इस बाबत धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा मेला की सफल आयोजन के लिए जरूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने बताया कि झारखंड के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी हजारों श्रद्धालु इस मेले में शामिल होंगे। इसके लिए प्रशासन ने पेयजल, बिजली, शौचालय और यातायात व्यवस्था को मजबूत करने का निर्णय लिया है। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य सेवाएं,स्थल का रंग रोगन और सुंदरीकरण के कार्य भी किए जाएंगे,ताकि सरकार द्वारा घोषित इस राजकीय मेले की भव्यता और पहचान सुनिश्चित हो सके। उधर अधिकारियों ने मेला स्थल पर सुविधाओं का सर्वेक्षण किया और आवश्यक कार्यों की रूपरेखा तैयार की। मौके पर जिला खेल पदाधिकारी मनोज कुमार, एसडीपीओ ललित मीणा, दंडाधिकारी सुशील कुमार खाखा,बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी, सीओ रामप्रवेश कुमार,सीआई मनोज कुमार सिन्हा, जेई विकास तिवारी, शैलेन्द्र मिश्रा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें