भरनो में 13 मई को लगेगा जेठ जतरा
भरनो में जेठ जतरा की तैयारी शुरू हो गई है। पूर्व मुखिया मुकेश उरांव और पड़हा समिति के अध्यक्ष लधूवा उरांव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। विभिन्न गांवों के अगुवा और प्रबुद्धजनों ने पारंपरिक पड़हा...

भरनो। जेठ जतरा बगीचा में आयोजित होने वाले जेठ जतरा की तैयारी शुरू हो गई है। शुक्रवार को पूर्व मुखिया मुकेश उरांव व पड़हा समिति के अध्यक्ष लधूवा उरांव की अध्यक्षता में 21पड़हा समिति भरनो की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में विभिन्न गांवो के अगुवा व पड़हा व्यवस्था से जुड़े प्रबुद्धजनों ने पांरपरिक पड़हा व्यवस्था को सशक्त-मजबूत बनाने पर जोर दिया। बैठक में मुकेश उरांव ने 13 मई को होने वाले जेठ जतरा की जानकारी देते कहा कि जेठ जतरा के रात्रि में रंगारंग नागपुरी आर्केस्ट्रा का आयोजन किया जायेंगा। उन्होनें आयोजन को लेकर सबों से एकजुट होकर तैयारियों में लगने का आहृवान किया। मौके पर पूर्व मुखिया सूरजमनी उरांव,कैलाश लोहरा सहित अन्य उपस्थित थे। इन तीन खबरो को एडिट कर हेडिंग देना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।