Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsPost Office Negligence Prevents Candidate from High Court Interview in Jharkhand

डाक विभाग की लापरवाही से अभ्यर्थी साक्षात्कार से वंचित,जांच के आदेश

कामडारा प्रखंड के लतरा डाकघर की लापरवाही के कारण झारखंड हाईकोर्ट की चपरासी पद की भर्ती में ग्रेस केरकेट्टा साक्षात्कार देने से वंचित रह गई। रजिस्ट्री पत्र 30 किमी की दूरी तय करने में एक महीने से अधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाWed, 19 Feb 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
डाक विभाग की लापरवाही से अभ्यर्थी साक्षात्कार से वंचित,जांच के आदेश

कामडारा, प्रतिनिधि। कामडारा प्रखंड के लतरा डाकघर की लापरवाही के कारण झारखंड हाईकोर्ट की चपरासी पद की भर्ती में एक अभ्यर्थी साक्षात्कार देने से वंचित रह गई। यह पहली बार नहीं है। पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं,लेकिन कार्रवाई नहीं होने से लापरवाह पोस्टमैन मनमानी करते जा रहे हैं।जानकारी के अनुसार, हाईकोर्ट में चपरासी पद की बहाली के लिए निकली वेकेंसी के तहत कामडारा प्रखंड के कोंसा सरना टोली निवासी ग्रेस केरकेट्टा को साक्षात्कार के लिए रजिस्ट्री पत्र भेजा गया था। साक्षात्कार की तिथि 9 फरवरी 2025 निर्धारित थी, और यह रजिस्ट्री पत्र 17 जनवरी 2025 को तोरपा एसओ से लतरा डाकघर के लिए डिस्पैच किया गया था। तोरपा से लतरा की दूरी मात्र 30 किमी है। जहां यह पत्र उसी दिन पहुंच जाना चाहिए था।लेकिन आश्चर्यजनक रूप से यह पत्र 17 फरवरी को लतरा डाकघर के पोस्टमैन राजकेश्वर राम द्वारा अभ्यर्थी के पिता बेंजामिन केरकेट्टा को सौंपा गया। इतनी बड़ी देरी के कारण अभ्यर्थी साक्षात्कार नहीं दे सकी।

मामले की जांच की जा रही है: रवि रंजन

इस मामले को लेकर खूंटी नॉर्थ तोरपा के डाक निरीक्षक रवि रंजन ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद दोषी कर्मी के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच के लिए शिकायतकर्ता को मंगलवार को तोरपा एसओ बुलाया गया है।डाक विभाग की इस लापरवाही से अभ्यर्थी का भविष्य अधर में लटक गया है, जिससे स्थानीय लोगों में भी आक्रोश व्याप्त है। प्रभावित परिवार ने दोषी कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें