Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsPoor Children in Pokta Denied Mid-Day Meal for Over a Year

आरसी प्राईमरी स्कूल पोकटा के नौनिहाल चार साल से मिड डे मिल से महरूम

स्कूल की प्रभारी ने एमडीएम के लिए कई बार किया पत्राचार, विभाग ने की अनसुना स्कूल की प्रभारी ने एमडीएम के लिए कई बार किया पत्राचार, विभाग ने की अनसुनास

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाWed, 15 Jan 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on

बसिया। प्रखंड के पोकटा में संचालित आरसी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ रहे गरीब तबके के बच्चो के पिछले लगभग से साल से मिड डे मील से वंचित होने का मामला प्रकाश में आया है। आरसी प्राथमिक विद्यालय एक अल्पसंख्यक विद्यालय है और लगभग चार साल पहले यहां पढा रहे शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने के पश्चात उक्त विद्यालय में विभाग द्वारा मिड डे मिल योजना को बंद कर दिया गया। विद्यालय के छात्रों को सत्र 2020-21 तक मिड डे मिल योजना का लाभ दिया गया, लेकिन जैसे ही 2021 में स्कूल के शिक्षक सेवानिवृत्त हुए तो मिड डे मील योजना को बन्द कर दिया गया। इस स्कूल में पुनः जनवरी 2023 में शिक्षकों की बहाली की गयी है, लेकिन अभी तक भी इस स्कूल में मिड डे मिल योजना को शुरू नहीं किया गया है। यह विद्यालय बसिया सिसई मुख्य मार्ग स्थित पोकटा गांव में स्थित है और यह बसिया मुख्यालय से लगभग 12 किमी की दूरी पर है। इस स्कूल में वर्तमान में 60 बच्चे अध्ययनरत है और लगभग सभी बच्चे गरीब तबके के है। इस संबंध में स्कूल की प्रभारी एचएम अंजना कुजुर ने कहा कि उनके द्वारा मिड डे मिल शुरू करने के लिए बसिया के बीआरसी कार्यालय में पत्राचार किया गया है।इस संबंध में गुमला के डीएसई नूर आलम खान से उनका पक्ष लेने के लिए कई बार कॉल किया गया ,लेकिन उन्होंने कॉल नहीं उठाया।

आरसी प्राथमिक स्कूल का भवन है काफी जर्जर

आरसी प्राथमिक विद्यालय का स्कूल भवन भी काफी जर्जर स्थिति में है । स्कूल में लगे लकड़ी में भी दीमक लग गया है, जो कभी भी टूट सकता है और जान माल की नुकसान हो सकती है। स्कूल में बच्चो के बैठकर पढ़ने के लिए किसी प्रकार का कोई डेस्क बेंच नहीं है। सभी बच्चे अपने अपने घरों से सीमेंट का खाली बोरा लेकर आते है और जमीन में बैठकर पढ़ाई करते है।

स्कूल में मूलभूत सुविधाओं की है घोर कमी

आरसी प्राथमिक विद्यालय पोकटा में बच्चो के लिए कोई मूलभूत सुविधा उपलब्ध नही है। इस स्कूल में बच्चो के सुरक्षा के दृष्टिकोण से चारदीवारी, डेस्क बेंच,अच्छा भवन,खेल सामग्री,पानी,मिड डे मिल समेत सभी मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। वर्तमान में जो भवन है वो दशकों पहले मिट्टी के दीवार से बना है जो मात्र दो कमरों का है। उसी में स्कूल संचालित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें