घाघरा पुलिस ने सोनू हत्याकांड के आरोपी को भेजा जेल
घाघरा थाना क्षेत्र के रन्हे में सोनू कुमार सिंह की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले में श्याम गोप और उसके नाबालिग साले को गिरफ्तार किया। सोनू ने श्याम की साली को अश्लील संदेश भेजे थे, जिसके...

घाघरा, प्रतिनिधि। घाघरा थाना क्षेत्र के रन्हे में हुए सोनू कुमार सिंह हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 27 फरवरी को सोनू की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने शनिवार को गुटुवा निवासी बहनोई श्याम गोप और उसके नाबालिग साले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस जांच में पता चला कि सोनू, श्याम की साली के मोबाइल पर अश्लील संदेश भेजता था। पहले भी श्याम ने उसे ऐसा न करने की चेतावनी दी थी, लेकिन घटना वाली रात सोनू ने फिर से श्याम की साली को मिलने के लिए बुलाया। संयोगवश उस वक्त मोबाइल श्याम के पास था। उसने चालाकी से सोनू को आधे घंटे में मिलने आने का जवाब दिया और अपने नाबालिग साले के साथ तय स्थान पर पहुंचा। दोनों ने चेहरा ढक रखा था। सोनू लड़की समझ कर श्याम से लिपट गया, तभी श्याम ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी और शव को पास के डोभा (गड्ढे) में फेंक दिया। घाघरा पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी थी और मोबाइल के आधार पर आरोपियों तक पहुंच गई। पुलिस ने श्याम गोप और उसके नाबालिग साले को गिरफ्तार कर हत्या का राजफाश कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।