Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsPolice Arrests Four in Theft of Six Goats in Chainpur

चैनपुर में बकरी चोरी कांड में शामिल चार आरोपी गिरफ्तार

छह बकरी-खस्सी बरामद चैनपुर में बकरी चोरी कांड में शामिल चार आरोपी गिरफ्तारचैनपुर में बकरी चोरी कांड में शामिल चार आरोपी गिरफ्तारचैनपुर में बकरी चोरी क

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाTue, 13 May 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
चैनपुर में बकरी चोरी कांड में शामिल चार आरोपी गिरफ्तार

चैनपुर, प्रतिनिधि । चैनपुर थाना क्षेत्र के छिछवानी पंचायत के लंगड़ा मोड़ निवासी कहरू ग्वाला के घर से शनिवार रात चोरी हुई छह बकरी-खस्सियों के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से चोरी की गई तीन बकरियां और तीन खस्सियां भी बरामद की गईं हैं। चैनपुर के एसडीपीओ ललित मीणा के नेतृत्व में गठित विशेष छापामारी दल ने यह कार्रवाई की। छापामारी टीम में पुलिस निरीक्षक महेंद्र करमाली,अवर निरीक्षक कुंदन चौधरी,अशोक कुमार, विजय उरांव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 85 वर्षीय कहरू ग्वाला ने अज्ञात अपराधियों पर जान से मारने की धमकी देते हुए बकरियां लूटने का आरोप लगाया था।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इबरार खान (20), शाहिल खान (20), सद्दाम खान (29) और इमरान अंसारी (30) के रूप में हुई है। सभी आरोपी चैनपुर थाना क्षेत्र के आजाद बस्ती के निवासी हैं। पुलिस ने बरामद सभी छह बकरी-खस्सियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत कहरू ग्वाला को सौंप दिया। चैनपुर के पशुपालकों ने पुलिस की इस तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्र में लगातार हो रही बकरी चोरी की घटनाओं से उन्हें राहत मिली है। वहीं पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें