Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsPolice Arrest Two Warrants in Kamdara PLFI Connection and Domestic Violence
कामडारा में दो फरार वारंटी गिरफ्तार
कामडारा पुलिस ने समकालीन छापामारी अभियान में दो वांरटियों को गिरफ्तार किया। इनमें पीएलएफआई से जुड़े हत्याकांड का आरोपी सैमुएल आईंद और पत्नी के साथ मारपीट के मामले में आरोपी सुभाष साव शामिल हैं। दोनों...
Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाFri, 13 Dec 2024 10:39 PM
कामडारा। कामडारा पुलिस ने समकालीन छापामारी अभियान में दो वांरटियो को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी शशि प्रकाश ने जानकारी देते बताया कि प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई से संबधित हत्याकांड में वारंटी सैमुएल आईंद को दबोचा गया। नोनछापर,तुरबुल निवासी सैमुएल फरार चल रहा था। वहीं पत्नी के साथ मारपीट के मामले में आरोपी व फरार चल रहे सुभाष साव को गिरफ्तार किया गया। सुभाष टुरूंडू गांव का रहने वाला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।