Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsPolice Arrest Two for Extortion Demands from Businessman in Dumri

डुमरी में व्यवसायी से लेवी मांगने के मामले में दो युवक गिरफ्तार

गिरफ्त में आये रामावतार साहू और हेमंत गुप्ता गये जेल गिरफ्त में आये रामावतार साहू और हेमंत गुप्ता गये जेलगिरफ्त में आये रामावतार साहू और हेमंत गुप्ता

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाWed, 8 Jan 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on

डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी थाना क्षेत्र में व्यवसायी से लेवी मांगने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्त में आये आरोपियों के नाम है रामावतार साहू और हेमंत गुप्ता। मंगलवार को चैनपुर एसडीपीओ ललित मीणा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि दो जनवरी को डुमरी के व्यवसायी राजेश केशरी ने शिकायत दी थी कि उन्हें 9153294067 नंबर से फोन कर पीएलएफआई संगठन के परमेश्वर गोप के नाम पर लेवी मांगी गई है। फोन करने वाले ने लेवी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इस आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। एसडीपीओ ने बताया कि जांच के दौरान हेमंत गुप्ता नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने चैनपुर के एक होटल से फोन चोरी कर उसका सिम निकाल लिया था।

वर्ष 2020 में जेल में उसकी मुलाकात पहाड़ी चीता नक्सली संगठन के एरिया कमांडर रामावतार साहू से हुई थी। जेल से छूटने के बाद रामावतार से फिर मुलाकात हुई और लेवी वसूलने की साजिश रची। दो जनवरी को रामावतार और हेमंत ने गुमला के टावर चौक पर मुलाकात की और नागफेनी इलाके में जाकर चोरी किए गए सिम से व्यवसायियों राजेश केशरी,संदीप गुप्ता और जून उरांव को धमकी भरे कॉल किए। पुलिस ने मुख्य आरोपी रामावतार साहू और हेमंत गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। रामावतार का आपराधिक इतिहास रहा है,और वह पूर्व में पहाड़ी चीता नक्सली संगठन का एरिया कमांडर रह चुका है। पुलिस ने कांड में प्रयुक्त आईटेल का मोबाइल और अन्य फर्जी सिम कार्ड बरामद किए हैं। प्रेसवार्ता के दौरान थाना प्रभारी अनुज कुमार,एसआई मनोज कुमार,एसएसबी असिस्टेंट कमांडेंट जहांगीर राईनी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें