Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsPlaster Falls from Ceiling at Tengaria School Students Escape Unharmed

टेंगरिया स्कूल की छत का प्लास्टर गिरा, बाल-बाले बचे छात्र

बाल-बाल बचे छात्र, प्रबंधन पर उठे सवाल बाल-बाल बचे छात्र, प्रबंधन पर उठे सवाल बाल-बाल बचे छात्र, प्रबंधन पर उठे सवाल बाल-बाल बचे छात्र, प्रबंधन प

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाFri, 25 April 2025 01:11 AM
share Share
Follow Us on
टेंगरिया स्कूल की छत का प्लास्टर गिरा, बाल-बाले बचे छात्र

टेंगरिया स्कूल के कक्षा की छत का प्लास्टर गिरा

बाल-बाल बचे छात्र, प्रबंधन पर उठे सवाल

फोटो 16 स्कूल के इसी कक्षा का गिरा है छत का प्लास्टर

पालकोट प्रतिनिधि

पालकोट थाना क्षेत्र के टेंगरिया स्थित राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय में गुरूवार को बड़ा हादसा टल गया। कक्षा सातवीं में पढ़ाई के दौरान छत का प्लास्टर अचानक गिर गया। संयोगवश जहां प्लास्टर गिरा वहां कोई छात्र नहीं बैठा था। जिससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया। हालांकि प्लास्टर की चपेट में आए कई सामान क्षतिग्रस्त हो गए। घटना को विद्यालय प्रबंधन ने छिपाये रखा। प्रधानाचार्य अमित प्रफुल मिंज ने पहले जानकारी देने से इनकार किया और खबर प्रकाशित न करने का अनुरोध किया। प्रधानाचार्य ने दावा किया कि उन्होंने विभाग को ही सूचित कर दिया था। इस घटना ने विद्यालय रख रखाव पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रखंड बीस सूत्री सदस्य भूषण सिंह ने आरोप लगाया कि विद्यालय के कुछ शिक्षक पढ़ाई के बजाय राजनीति में व्यस्त रहते हैं और रखरखाव मद की राशि के उपयोग को लेकर भी जांच की मांग की। सिंह ने बताया कि उन्होंने घटना की जानकारी स्थानीय विधायक भूषण बड़ा को दे दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें