मंझगांव में मोहल्ला क्लास का शुभारंभ आज
डुमरी । डुमरी मंझगांव पंचायत भवन में गुरूवार को पिरामल फाउंडेशन टीम द्वारा पंचायत के युवाओं को वॉलंटियर के रूप में रजिस्ट्रेशन कराकर मोहल्ला क्लास के
डुमरी। डुमरी मंझगांव पंचायत भवन में गुरूवार को पिरामल फाउंडेशन टीम द्वारा पंचायत के युवाओं को वॉलंटियर के रूप में रजिस्ट्रेशन कराकर मोहल्ला क्लास के सफल संचालन के प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान टीम ने हैंडमेड टीएलएम (शिक्षण अधिगम सामग्री) का प्रदर्शन किया और इसे बनाना भी सिखाया।द मुखिया ज्योति बेहेर देवी, वॉलंटियर और पिरामल टीम के सदस्यों ने खेल-खेल में गतिविधियों और पठन-पाठन के नए तरीकों पर चर्चा की।पंचायत मुखिया ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम बच्चों के लिए सीखने का आनंददायक माहौल तैयार करता है।उन्होने कहा कि मोहल्ला क्लास का संचालन 10 जनवरी से शुरू किया जाएगा । मौके पर सागर कुजूर, प्रमोद जायसवाल, शिवानी, संजना उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।