Hindi Newsझारखंड न्यूज़गुमलाPeaceful Voting in Kamdara 69 71 Turnout in Assembly Elections

कामडारा में पुरुषों की तुलना में महिला वोटर मतदान में रहीं आगे

कामडारा शहाब कामडारा में पुरूषों की तुलना में महिला वोटर मतदान में रहे आगेकामडारा में पुरूषों की तुलना में महिला वोटर मतदान में रहे आगेकामडारा में पुर

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाWed, 13 Nov 2024 11:52 PM
share Share

कामडारा। विधान सभा चुनाव में कामडारा प्रखंड के 64 बूथों पर बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से 69.71 प्रतिशत मतदान हुआ । प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 48 हजार 370 है। जिसमें 33 हजार 719 मतदाता वोट डाले। मत का प्रयोग करने वाले महिला मतदाता की सं.17 हजार 928और पुरूष मतदाताओं की सं. 15 हजार 791 थी। वोट देने वाले पुरूष मतदाताओं की अपेक्षा दो हजार137 महिला मतदाताओं की संख्या अधिक थी। सबसे अधिक लतरा बूथ सं. 277 में मतदान का प्रतिशत 78.66 प्रतिशत और सबसे कम मतदान सुरूवा बड़काटोली बूथ सं. 315 में मतदान का प्रतिशत रहा। प्रखंड में कुल महिला मतदाताओं का प्रतिशत 72.20 और पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 67.07 रहा। प्रखंड के सभी बूथों पर मतदान करने वालों में महिला मतदाता आगे रही। सहायक निर्वाचक पदाधिकारी सह बीडीओ जोसेफ कंडुलना,जोनल मजिस्ट्रेट सह सीओ सुप्रिया एक्का,थाना प्रभारी शशि प्रकाश,बीपीआरओ अशोक कुमार विभिन्न बूथों का दौरा कर चुनाव कार्यों का जायजा लिया। प्रखंड परिसर में अवस्थित कंट्रोल रूम में बीपीआरओ अशोक कुमार समेत तैनात कर्मी पल -पल की जानकारी लेने में जुटे रहे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें